सीतापुर: आमने-सामने टकराईं बाइकें, दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

सीतापुर: आमने-सामने टकराईं बाइकें, दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

महमूदाबाद/सीतापुर। रामपुर मथुरा थाना इलाके में आमने सामने दो बाइकों के टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर थाना रामपुर मथुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार,रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम कोठवल के पास दो बाइकें आमने सामने टकरा गईं। जोरदार टक्कर होने से बाइकसवार घनश्याम 34 निवासी ग्राम विशेषर व मंगली 28 वर्षीय निवासी सरैंया मसूदपुर थाना रामपुर मथुरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा शैलेन्द्र वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर मौके पर थाना रामपुर मथुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। हादसे में घायल शैलेन्द्र वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा में भर्ती करवाया गया। थाना अध्यक्ष रामपुर मथुरा महेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: आर्या नगर बाजार में पांच घंटे बिजली रही गुल, उपकेंद्र का नंबर जाता रहा व्यस्त