लखीमपुर में कोहरा बना काल: सड़क हादसों में दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन की मौत, एक घायल

लखीमपुर में कोहरा बना काल: सड़क हादसों में दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन की मौत, एक घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिले में मंगलवार की रात घना कोहरा यातायात पर भारी पड़ गया। लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर थाना फरधान क्षेत्र में लीला कुआं के पास बारात से वापस जा रही तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। उधर फूलबेहड़ और शारदा नगर क्षेत्र में भी एक-एक युवक की जान चली गई। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। 

थाना शारदा नगर क्षेत्र के गांव पतरासी निवासी राजन जायसवाल की बारात ग्राम पंचायत कोढैय्या अनिल जायसवाल के घर आई थी। द्वार पूजन के बाद खाना कर दूल्हे का चचेरा भाई मोहित जायसवाल (25) पुत्र रमेश जायसवाल कार से घर वापस जाने के लिए निकले थे। आधी रात में घना कोहरा पड़ रहा था। गांव से एक किलोमीटर दूर लीलाकुआं के पास कार आगे चल रही गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। 

कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल ले जाते समय दूल्हे के चचेरे भाई मोहित जायसवाल की रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर मिलती ही शादी की खुशियां पल भर में काफूर हो गईं। गमगीन माहौल में शादी की रस्म पूरी की गई। 

दूल्हे के चाचा रमाकांत जायसवाल ने बताया कि भतीजा मोहित जायसवाल खाना खाकर बारात से घर वापस जा रहा था। रास्ते में ही दुर्घटना हो गई और अस्पताल ले जाते समय मोहित की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। दूसरा हादसा थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में हुआ। गांव जौराहा निवासी रूपराम (22) पुत्र राममूर्ति मंगलवार की शाम करीब 6:3 बजे दाउदपुर से अपने घर जा रहे थे। 

रास्ते में सामने से गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रूपराम चार भाइयों में मझिला था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तीसरा हादसे में थाना शारदानगर के गांव गुलरीपुरवा पटना निवासी रामसनेही (22) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह मंझरा गौडी बाजार आया था। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवार वालों को सौंप दिए हैं।

ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर नहीं लगा था रिफ्लेक्टर 
थाना फरधान और फूलबेहड़ क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर न लगे होने के कारण हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ। उस वक्त काफी घना कोहरा पड़ रहा था। ट्रॉलियों में रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा थी। उनका कहना है कि यदि रिफ्लेक्टर लगा होता तो शायद हादसा टल सकता था। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद में फायरिंग से दहला लखनियापुर गांव, पथराव भी किया