प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के दो हिस्सों का किया उद्घाटन
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के दो हिस्सों का लोकार्पण किया। बेंगलुरु मेट्रो पर्पल लाइन पर बैयप्पनहल्ली से कृष्णराजपुरा और केंगेरी से चल्लाघट्टा मार्ग को औपचारिक उद्घाटन की प्रतीक्षा किए बिना, नौ अक्टूबर से सार्वजनिक सेवा के लिए खोल दिया गया था।
The New Purple Line of Bengaluru Metro to facilitate robust urban mobility and connectivity! pic.twitter.com/OpkRuMoXQn
— BJP (@BJP4India) October 20, 2023
इसे लेकर, 66 स्टेशनों के साथ 'नम्मा मेट्रो' की कुल परिचालन लंबाई बढ़कर 74 किमी हो गई है और दैनिक सवारियों की संख्या 7.5 लाख से अधिक हो गई है। नम्मा मेट्रो देश का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है। व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से चल्लाघट्टा तक पर्पल लाइन के बीच पूर्व-पश्चिम गलियारा अब कुल 43.49 किमी की लंबाई में फैला है जिसमें 37 स्टेशन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की सांसद बहाली को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, SC ने याचिकाकर्ता पर लगाया जुर्माना