बरेली: जिले के 468 परिषदीय स्कूल और होंगे स्मार्ट, बढ़ेंगी स्मार्ट कक्षाएं
ऐसे विद्यालयों को चिह्नित करने की कवायद शुरू
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। जिले के 468 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं बढ़ाई जाएंगी। ऐसे विद्यालयों को चिह्नित करने की कवायद शुरू हो गई है। अफसरों का दावा है कि स्मार्ट कक्षाओं की संख्या बढ़ने से स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: फर्नीचर की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
विभागीय अधिकारियों के अनुसार कई स्कूलों में एक तो कहीं दो स्मार्ट कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसके लिए एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर आदि व्यवस्थाएं की गई हैं। योजना के अनुसार जिन स्कूलों में एक कक्षा में स्मार्ट कक्षाएं संचालित हो रही हैं, उन स्कूलों में और स्मार्ट कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी।
इसके तहत स्कूलों में एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर और स्कूल परिसर में इंटरनेट का कनेक्शन भी स्थापित कराया जाएगा। विभाग का दावा है कि शतप्रतिशत परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं का संचालन हो रहा है। अब इन कक्षाओं की संख्या बढ़ाई जानी है।
स्कूलों में नहीं सुरक्षा के इंतजाम
स्कूलों में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, मगर प्रोजेक्टर, एलईडी स्क्रीन की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। शिक्षकों का कहना है कि स्क्रीन, प्रोजेक्टर आदि सामान काफी महंगा है। दो दिन पहले नगर क्षेत्र के महलऊ प्राथमिक स्कूल में चोरी की घटना हुई थी।
स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और पंजीकरण बढ़ने की उम्मीद है---संजय सिंह, बीएसए।
यह भी पढ़ें- बरेली: सुपर फूड है 'ड्रैगन फ्रूट'...औषधीय गुणों से भरपूर, तेजी से बढ़ रही डिमांड