Bareilly: नए साल की खुशियां मातम में बदलीं, फ्लेक्सी लगाने गया था युवक और हो गई मौत
बरेली, अमृत विचार। नव वर्ष के फ्लेक्सी लगाने गया युवक करंट की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। मामले में परिजन ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र की गिहार बस्ती का है। जगह-जगह फ्लेक्सी लगाने का काम करने वाला शिवम मंगलवार रात करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई धीरज ने बताया कि मंगलवार को उसका छोटा भाई शिवम शहर में फ्लेक्सी लगाने गया था। जब रात को वह घर लौटा तो कुछ लोग जबरन कलेक्ट्रेट गेट के पास फ्लेक्सी लगवाने के लिए ले गए। शिवम से ट्रांसफार्मर के पास फ्लेक्सी लगवाने लगे, वहां वह करंट की चपेट में आ गया।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि शिवम जाना नहीं चाहता था, लेकिन जबरन उसे लेकर गए। उनके पास देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच कॉल आया की शिवम का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, अस्पताल आ जाओ। जब परिवार वाले अस्पताल पहुंचे तो शिवम का शव मोर्चरी में रखा हुआ था। बताया कि शिवम की मौत करीब 10 बजे हो गई थी, लेकिन कॉल देर रात में की गई। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बच्चे को कुत्ते ने नोच डाला, नए साल पर बंट रहा था हलवा...लेने जा रहे मासूम पर किया हमला