बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !

बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !

बरेली, अमृत विचार। बुधवार दोपहर करंट की चपेट में आने से बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी (लाइनमैन) करंट की चपेट में आकर झुलस गया। पूरे मामले विभागीय लापरवाही खुलकर सामने आई है। बताया जा रहा है, कि काम के दौरान अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। करंट लगने के बाद संविदा कर्मचारी खंभे पर उल्टा लटक गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

पूरा मामला रामपुर रोड स्थित स्वालेनगर का है। बुधवार दोपहर सीबीगंज बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारी लाइनमैन विनोद राठौर 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन की मरम्मत करने के लिए गए थे। बिजली घर से उन्होंने शटडाउन लिया था, खंभे पर चढ़कर विनोद ने अपना काम शुरू किया। वह काम कर ही रहे थे कि अचानक आपूर्ति चालू कर दी गई। उन्हें करंट का जोर का झटका लगा और बुरी तरह झुलस गई। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विनोद खंभे से उल्टे लटकते नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह लाइनमैन को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। मिनी बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती विनोद का इलाज किया जा रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बिना सुरक्षा उपकरण के खंभे पर चढ़ा
बड़ी विभागीय लापरवाही खुलकर ये सामने आई कि लाइनैन को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खंभे पर चढ़ा दिया गया। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि कर्मचारियों को दिए जाने वाले सेफ्टी हेलमेट की जगह लाइनमैन बाइक वाला हेलमेट पहनकर काम कर रहा था। कर्मचारी लंबे समय से सेफ्टी उपकरणों की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...

ताजा समाचार

Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल
Etawah में दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार: इस तरह किया था सारा खेल... जानकर सभी हैरान
शाहजहांपुर: ये सड़कें हादसों से दहल उठीं...पांच साल के मासूम समेत दो की मौत, छह घायल