कासगंज: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं...हो जाएं बिल्कुल टेंशन फ्री और यहां करें कॉल

कासगंज: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं...हो जाएं बिल्कुल टेंशन फ्री और यहां करें कॉल
DEMO IMAGE

कासगंज, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर बोर्ड परीक्षा और प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए बोर्ड ने प्रदेश स्तर की एक हेल्पडेस्क बनाई है। हेल्पडेस्क के टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं। इंटरनेट मीडिया के अकाउंट विद्यार्थियों तक पहुंच जा रहे हैं। कॉलेज प्रबंधको को भी टोल फ्री नंबर की जानकारी देकर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए बोला गया है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार हाईस्कूल में 20788 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इंटर में 19103 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। कुल विद्यार्थी 39891 परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों की मदद के लिए प्रदेश स्तर पर हेल्पडेस्क को बनाया है, ताकि परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो, तो वह हेल्पडेस्क पर बात करके मदद मांग सकता है। इस संबंध में टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अपनी विषयगत समस्याओं और मनोवैज्ञानिक चुनौतियों के लिए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

फोन नंबर और ईमेल आईडी से मिलेंगी सहायता
डीआईओएस पीके मोर्य ने बताया कि छात्र 18001805310व 18001805312 पर कॉल कर जिज्ञासा दूर कर सकते हैं। ईमेल [email protected] के माध्यम से सहायता ली जा सकती है।

- 39891 कुल परीक्षार्थी जनपद में
- 20788 परीक्षार्थी हाईस्कूल में
- 19103 परीक्षार्थी हैं इंटरमीडिएट में
- 59 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

डीआईओएस पीके मौर्य ने बताया कि मुख्यालय में विषय विशेषज्ञों के साथ काउंसलर की तैनाती की गई है। ये काउंसलर छात्रों की समस्याओ का तुरंत समाधान कराएंगे, यदि विशेषज्ञों से उपलब्ध नहीं होते हैं, तो छात्र को बाद में कॉल कर सहायता प्रदान की जाएगी। यह हेल्पडेस्क मार्च तक सक्रिय रहेगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने नहर में लगाई छलांग

ताजा समाचार

Gonda News : बाईपास कनेक्शन से बिजली जला रहे 10 उपभोक्ताओं पर चोरी की एफआईआर
Kannauj में दो नए बीडीओ को मिला चार्ज: डीएम के निर्देश पर तीन ब्लॉक क्षेत्रों में किया गया फेरबदल, उमर्दा से हटे राजकुमार लोधी
Kannauj में किशोर की रोटावेटर से कटकर मौत: खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा, चालक ट्रैक्टर समेत फरार
44 दिन 13 शिकार 50 गांव में दहशत बरकरार : शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में दिखा बाघ का डर
Kannauj में दुकानदार व पुत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: आरोपियों ने दुकान में रखी नकदी भी लूटी, इस बात पर हुआ विवाद...
लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल