बरेली: फर्नीचर की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

बरेली: फर्नीचर की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। इसके बाद आग ने पास की दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड ऑफिस से दमकल की 4 गाड़ियां भेजी गईं। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगनी बताई जा रही है। इस संबंध में अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। 

बरेली में बारदरी थाना क्षेत्र कांकर टोला में नवाब फर्नीचर हाउस है। यहां वह फर्नीचर बनाकर बरेली और दूसरे शहरों में सप्लाई करते हैं। सुबह के वक्त दुकान बंद थी तभी धुआं उठने लगा। इसके बाद पास में हनी सोफा हाउस और मिकाइल फर्नीचर हाउस भी आग की चपेट में आ गए।

बता दें यह इलाका पुराने शहर में है। यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने में भी देर लगती है। यह आसपास का मार्केट फर्नीचर का है, यहां गोदाम, दुकान और फर्नीचर के शोरूम भी हैं। जिसमें अधिकांश दुकानदार खुद का फर्नीचर तैयार कराते हैं। अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां तत्काल मौके पर भेजी गई थीं। जिससे आसपास की दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाया गया।

ये भी पढे़ं- रोटरी क्लब बरेली साउथ में 27, 28 और 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा 37वां विराट दशहरा मेला