रोटरी क्लब बरेली साउथ में 27, 28 और 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा 37वां विराट दशहरा मेला
बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब बरेली साउथ की ओर से 37वें विराट दशहरा मेला का इस बार 27, 28 और 29 अक्टूबर को आयोजन किया जाएगा।
बरेली क्लब मेला ग्राउंड में लगने वाले मेले के पहले दिन यानी 27 अक्टूबर को सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें डांस बरेली डांस और फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन के साथ ही कलर्स चैनल के राइजिंग स्टार फ्रेंडशिप बैंड के शिवम मिश्रा और डांस ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुति रहेगी। वहीं 28 अक्टूबर को वॉइस ऑफ बरेली गायन प्रतियोगिता और ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें मशहूर साउथ इंडियन अभिनेत्री व डांस इंडिया डांस फेम स्नेहा गुप्ता और ऊर्जा डांस ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुति रहेगी। साथ ही कॉमेडी के किंग कॉन्ग इंडियन अरशद खान और रेडियो सिटी के लाइव परफॉर्मर अपनी प्रस्तुति देंगे। जबकि 29 अक्टूबर को बेस्ट कपल और शहर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मेला क्वीन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सुपर साइको डीजे बैंड द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
रोटरी क्लब बरेली साउथ के चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर आईएस तोमर ने बताया कि मेले के दौरान 28 अक्टूबर की शाम को दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। क्योंकि रोटरी समाज की एक अग्रणी संस्था है और दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से समर्पित रहती है। हर साल मेले के दौरान ट्राई साइकिल का वितरण किया जाता हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम