रामपुर : 'ये इंसाफ नहीं, कोर्ट का फैसला है...', आजम खान की सजा पर तीखी प्रतिक्रिया

जेल के दरवाजे में घुसने से पहले मीडिया से हुए रूबरू आजम खां , बोले- पूरा शहर जानता था कि आजमा खां को कितनी सजा होनी है

रामपुर : 'ये इंसाफ नहीं, कोर्ट का फैसला है...', आजम खान की सजा पर तीखी प्रतिक्रिया

रामपुर। पूर्व मंत्री आजम खां को कोर्ट ने सजा सुना दी और इसके बाद उन्हें, उनकी पत्नी डा. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। बुधवार की शाम जेल के फाटक में घुसने से पहले आजम खां ने कहा कि पूरा शहर जानता था कि हमें कितनी सजा होनी है। उन्होंने दो टूक कहा, ये इंसाफ नहीं, फैसला हुआ है। 

जेल में दाखिल होने से पहले उन्होंने बड़े बेटे अदीब आजम को गले से लगाया और जेल के फाटक में दाखिल हो गए। जिला कारागार रामपुर में दाखिल होने से पहले पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि यह इंसाफ नहीं है कोर्ट का फैसला है। जेल जाने पहले मीडिया से रूबरू हुए आजम खां ने एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपील में जाने पर उनके वकील विचार करेंगे। कहा कि कल से पूरे शहर को मालूम था कि कितनी सजा होनी है। 

इसके बाद आजम खां ने अपने बड़े बेटे अदीब आजम को गले लगाया और जेल में सबसे पहले उनकी पत्नी डा. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम दाखिल हुए। बाद में आजम खां जेल के फाटक में दाखिल हुए और गेट बंद हो गया। पीछे उनके समर्थक मोहम्मद आजम खां जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

ये भी पढ़ें : रामपुर : अब्दुल्ला ने एक विदेश यात्रा तो दूसरा चुनाव लड़ने के लिए बनवाया था प्रमाण पत्र