गाजीपुर: माफिया बबलू श्रीवास्तव की जिला अदालत में हुई पेशी, बड़ी संख्या में तैनात रहे पुलिसकर्मी...

गाजीपुर: माफिया बबलू श्रीवास्तव की जिला अदालत में हुई पेशी, बड़ी संख्या में तैनात रहे पुलिसकर्मी...

गाजीपुर। गाजीपुर के रहने वाले डॉन बबलू श्रीवास्तव को बरेली सेंट्रल जेल से प्रयागराज की गैंगस्टर कोर्ट में कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। मालूम हो कि सोमवार को माफिया के पेशी के दौरान कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उनकी सुरक्षा में पीएसी और आरएएफ तैनात किए गए थे। लोकल पुलिस के दो इंस्पेक्टर, 8 सब इंस्पेक्टर और 40 सिपाही भी तैनात किए गए थे।

सोमवार को मुकदमे की सुनवाई के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) गुलाब चंद्र अग्रहरी ने बताया कि वर्ष 2015 में माफिया के इशारे पर प्रयागराज के सर्राफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा का अपहरण किया गया था और 10 करोड़ की फिरौती भी मांगी गई थी। इसके बाद बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी और बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस से रात को छापा मार कर व्यवसायी को बरामद किया था।

पुलिस ने मौके से माफिया के साथ अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 9 एम एम और .32 बोर की दो पिस्टलें, 315 बोर का तमंचा, ऑल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड आदि दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस बहुचर्चित अपहरण कांड में माफिया ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव समेत अन्य अभियुक्त उसके भांजे विकल्प श्रीवास्तव, सच्चिदानंद यादव, महेंद्र यादव, चंद्र मोहन यादव, विनीत परिहार, संकल्प श्रीवास्तव, संदीप चौधरी उर्फ राजेश कुमार, राकेश सिंह और गोलू उर्फ अभिषेक यादव के बयान दर्ज होने हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जमीन कब्जाने का लगा है आरोप