प्रयागराज: डीएम ने रामलीला स्थलों से निकलने वाली झांकियों के मार्गों का किया निरीक्षण

प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर नवरात्र के अवसर पर स्थापित होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं के स्थलों व पंडालो का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न तिथियों पर निकलने वाली झांकियों के मार्गों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से उनके सुझाव लेते हुए नवरात्र पर्व को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये के लिये अधिकारियों को निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने पजावा रामलीला स्थल, पथरचट्टी रामलीला प्रांगण, कटरा रामलीला स्थल सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कर वहां के पदाधिकारियों के साथ झांकियों के निकलने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रामलीला प्रांगण एवं झांकियों के मार्गों पर लटकते हुए विद्युत तारों को ठीक कराये जाने, सड़कों की मरम्मत कराने, टेलीफोन के खम्भों को हटाने के साथ विद्युत पोलों पर 6 से 7 फीट की ऊंचाई तक प्लास्टिक से कवर करने और नालियों की सफाई कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मनोरंजन विभाग को टीवी केबिल तारों को तत्काल व्यवस्थित कराये जाने के लिए निर्देशित दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी केबिल तार लटकते हुए न दिखे। जिलाधिकारी ने झांकियों के मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की व्यवस्था, रूट प्लान, पेड़ों की छटाई सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवथायें तत्काल सुनिश्चित करे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा रामलीला कमेटियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: विश्व अर्थराइटिस दिवस पर बोले डीएम, कहा- गठिया की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी