पल्लू भैया स्मारक क्रिकेट: विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित 

पल्लू भैया स्मारक क्रिकेट: विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित 

अयोध्या। मुंबई व दिल्ली समेत देश की 12 से अधिक टीमें स्व. राकेश चंद्र कपूर पल्लू भैया स्मारक अयोध्या प्रीमियर लीग-9 क्रिकेट प्रतियोगिता में ट्रॉफी के लिए जोर आजमाएंगी। प्रतियोगिता आयोजन सचिव सुप्रीत ने गुरुवार को बताया कि विजेता और उपविजेता टीम के साथ-साथ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज नकद पुरस्कार से सम्मानित होंगे। 

उन्होंने बताया कि लगभग एक दशक से यहां प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पल्लू भैया स्मारक अयोध्या प्रीमियर लीग का खिलाड़ी ही नही बल्कि खेल प्रेमी भी बेसब्री से इंतजार करते हैं।

देश और प्रदेश में पल्लू भैया स्मारक एपीएल के नाम से चर्चित प्रतियोगिता अपने में कई विशेषताएं समेटे है। जिसके आकर्षण में मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, बहराइच सहित 12  टीमें प्रतिभागता की होड़ में लगी रहती है। सचिव कपूर ने बताया कि एपीएल में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख नकद और उप विजेता को ट्रॉफी के साथ 51 हजार नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

निदेशक सैय्यद सुबहानी ने बताया कि 24 नवंबर से भव्य समारोह के साथ शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में संस्था के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व खिलाड़ी स्व. महेश लखमानी की स्मृति में मैन ऑफ द सीरीज को 51सौ और स्व. राजू श्रीवास्तव की स्मृति में बेस्ट बॉलर व बेस्ट बैट्समैन को 21-21 सौ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बताया कि भव्य आयोजन में लाइव कमेंट्री, ऑनलाइन स्कोर बोर्ड, रंग बिरंगे झंडे, फ्लेक्स तथा सुसज्जित परिधान में खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों के आवास व भोजन व्यवस्था आयोजन समिति करेगी। 

मंडलीय हैंडबॉल ट्रायल कल

पं. दीन दयाल उपाध्याय राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली अयोध्या मंडल टीम का चयन शनिवार को यहां डाभासेमर के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में होगा। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव परमेंद्र सिंह ने बताया कि महिला व पुरुष वर्ग में आयोजित मंडलीय चयन ट्रायल में चयनित टीम राज्य प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल का प्रतिनिधित्व करेगी। 

यूथ मिनी बालिका ओलंपिक के लिए मंडल ट्रायल आज से

यूथ मिनी बालिका ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली अयोध्या मंडल टीम का चयन ट्रायल  डाभासेमर के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में शुक्रवार से होगा। ओलंपिक संघ के मंडल संयोजक परमेंद्र सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को ताईक्वांडो, 14 को कबड्डी का ट्रायल व 15 को थ्रो बॉल का चयन ट्रायल होगा। अंडर 19 वर्ग की अयोध्या मंडल टीम के चयन हेतु आयोजित इस ट्रायल में 31 दिसंबर  तक 19 वर्ष की बालिका ही प्रतिभाग कर सकेंगी। यूथ मिनी ओलंपिक खेल 16 नवंबर से वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर व जौनपुर में आयोजित होंगे। 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: माफिया अतीक के काले साम्राज्य का 'मुनीम' था एहजम, अवैध कमाई का रखता था हिसाब