मुरादाबाद : पांच प्रतिशत कमीशन न देने पर मनरेगा सेल के एकाउंटेंट ने दिव्यांग ठेकेदार को पीटा, जानिए फिर क्या हुआ?

बिलारी ब्लाक का मामला, वेबसाइट से डिलीट कर दिया था एस्टीमेट-आइडी

मुरादाबाद : पांच प्रतिशत कमीशन न देने पर मनरेगा सेल के एकाउंटेंट ने दिव्यांग ठेकेदार को पीटा, जानिए फिर क्या हुआ?

मुरादाबाद,अमृत विचार। गोशाला की चारदीवारी निर्माण में भुगतान से पहले पांच प्रतिशत कमीशन न मिलने पर नाराज ब्लाक के मनरेगा सेल में तैनात एकाउंटेंट ने दिव्यांग ठेकेदार से मारपीट और अभद्रता की। पुलिस ने इस मामले में 52 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है। 

मामला बिलारी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित दिव्यांग अमित चौधरी ने पुलिस को बताया है कि ब्लाक कर्मी ने कमीशन न मिलने की बात पर एस्टीमेट व आइडी को भी वेबसाइट से डिलीट कर दिया और धक्का दिया तो वह दीवार से टकराने पर चोटिल हो गया था। उसके दोनों मोबाइल भी टूट गए। विवाद का बीच-बचाव कर उसके दूसरे साथी जितेंद्र चौधरी उसे ब्लाक कार्यालय से बाहर ले आए थे।

घटना 18 अगस्त 2023 की है। ठेकेदार ने बताया कि हाजीपुर गोशाला में करीब 300 मीटर लंबाई और नौ फिट ऊंचाई में बाउंड्री बन रही थी। ये कार्य 16 लाख रुपये से अधिक के बजट का है। 150 मीटर लंबाई तक बाउंड्री बन भी गई है। इस बाउंड्री में वह अव्वल 51,000 ईंटें, सीमेंट, मौरंग, सरिया व अन्य निर्माण सामग्री लगा चुका है। इसमें उसके अब तक आठ लाख से अधिक रुपये खर्च हो गए हैं। ये कार्य मनरेगा से हो रहा है। 

अमित ने बताया कि वेबसाइट पर ऑनलाइन एस्टीमेट प्रदर्शित नहीं हो रहा था तो वह ब्लाॅक कार्यालय गए थे। यहां मनरेगा सेल में एकाउंटेंट गौरव पाल से एस्टीमेट के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कह दिया धोखे से ऑनलाइन एस्टीमेट क्लोज हो गया है। फिर कहा, शाम पांच बजे के बाद आना तो देखेंगे, जब वह दोबारा पहुंचा तो गौरव ने उनसे कहा, एस्टीमेट ऑनलाइन क्लोज हो गया तो आपको क्या समस्या है। दोबारा उसे दुरुस्त करने में कुल बजट में पांच प्रतिशत कमीशन की शर्त रखकर अग्रिम धनराशि मांगने लगे।

इस पर वह तैयार नहीं हुआ तो उसके मुंह पर कागज फेंक कर धक्का दे दिया तो वह लड़खड़ाकर गया और दीवार में सिर टकरा गया। जिस पर वहीं मौके पर मौजूद चांदपुर के जितेंद्र चौधरी ने एकाउंटेंट गौरव के इस दुर्व्यवहार का विरोध किया तो उसने अमित को दूसरी बार भी धक्का दिया तो फिर गिरकर दीवार में टकरा गया। इस पर जितेंद्र और गौरव में भी कहासुनी हुई थी। एकाउंटेंट गौरव पाल जिला-थाना चंदौसी में जारई गेट का रहने वाला है। अमित ने बताया कि ये घटना 18 अगस्त 2023 की है। एफआईआर डेढ़ महीने बाद दर्ज कराने की बात पर बताया कि उन्होंने बिलारी थाने में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन, उनकी सुनी नहीं गई थी। उल्टे एकाउंटेंट गौरव की तहरीर पर पुलिस ने उनके विरुद्ध जरूर एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर दी थी। उन्होंने जमानत करा ली है। 

एकाउंटेंट ने अमित व जितेंद्र को किया था नामजद
इस घटना में एकाउंटेंट गौरव पाल ने विवाद के दूसरे दिन 19 अगस्त को बिलारी थाने में दिव्यांग ठेकेदार अमित व जितेंद्र के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट, मारपीट व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी थी। धारदार हथियार से जानलेवा हमले का आरोप लगाया था।

बीडीओ के भरोसे पर फंस गया भुगतान 
अमित चौधरी ने बताया उन्हें दोनों पैर व एक हाथ में दिक्कत है। भला वह किसी से क्या मारपीट करेंगे। विवाद के बाद काम बंद होने के मामले में बताया कि बीडीओ के भरोसे पर उन्होंने काम नहीं बंद किया और अब तीन दिन कार्य बंद कर दिया है। बीडीओ ने ऑनलाइन एस्टीमेट और आइडी फिर से री-स्टोर या नई बनवा देने का भरोसा दिया था पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है।

घटना पुरानी है। इसमें शुरुआत में एकाउंटेंट गौरव पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें चार्जशीट लग चुकी है। अब ये अमित चौधरी का मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है। मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।- रवींद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष-बिलारी


कलेक्ट्रेट कर्मी को जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट 
मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट के रिकॉर्ड रूम में सहायक अभिलेखपाल पद पर तैनात महिला को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पीड़िता के पिता ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता मोनिका के अधिवक्ता पिता नरेश कुमार ने लोधीपुर के अमित वर्मा व बनियाखेड़ा के मलखान को नामजद किया है। आरोप है कि अमित वर्मा अपने आपको वकील बताकर नियम विरुद्ध नकल मुआयना करने व अभिलेखों में फर्जी तरह से नाम अंकित करने के लिए उनकी बेटी पर दबाव बना रहा था। बेटी के मना करने पर वह जान से मार देने की धमकी दे रहा है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। इस मामले में अधिवक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मिलकर शिकायत की थी। वह एमडीए कॉलोनी दीनदयाल नगर डीएल-52 के रहने वाले हैं। एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज की थी। अधिवक्ता का आरोप है कि उनकी बेटी ने अभिलेखागार के दस्तावेजों में फर्जी अंकन का विरोध किया और अमित वर्मा से अधिवक्ता का प्रमाण मांगा तो वह उसे धमकाने लगा। फिर उसे गाली बकते हुए अखिलेखागार से बाहर निकलकर बोला कि वह उसे कलेक्ट्रेट के बाहर देख लेगा।

अधिवक्ता नरेश के मुताबिक, बेटी ने बताया है कि अमित उसके विरुद्ध बनियाखेड़ा के मलखान पुत्र जीवन से फर्जी शिकायतें करा रहा है। जिससे उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान है और साथी स्टॉफ में उसकी छवि खराब हो रही है। अधिवक्ता का कहना है कि बेटी मोनिका ने उन्हें बताया है कि आरोपी अमित वर्मा व मलखान फर्जी जमानत का कार्य करते हैं। अधिवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि वह इनकम टैक्स एवं जीएसटी विभाग में वकालत करते हैं। इस मामले में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर दो आरोपी नामजद हुए हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : नवरात्र में शक्ति दीदी पढ़ाएंगी महिला सुरक्षा का पाठ, इन बच्चों पर भी रखेंगी नजर