Kanpur: महापौर जी! कैंप तो लगा फिर भी समस्याएं जस की तस...टूटी सड़कें, अतिक्रमण व गंदगी से लोग परेशान

Kanpur: महापौर जी! कैंप तो लगा फिर भी समस्याएं जस की तस...टूटी सड़कें, अतिक्रमण व गंदगी से लोग परेशान

कानपुर, अमृत विचार। आंबेडकर पार्क चुन्नीगंज में लगे महापौर के कैंप के बाद भी समस्या जस की तस हैं। जहां कैंप लगाया गया उस पार्क में लाइट तो लगा दी गई बाकी सभी वादें आज भी अधूरे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक महापौर के आने के बाद क्षेत्र में दो दिन तो सफाई कर्मचारियों ने तेजी दिखाई, लेकिन के बाद फिर से हीला हवाली करने लगे हैं। दो दिन के बाद आंबेडकर पार्क के आस-पास झाडू नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि पार्क के बगल की ही इंटरलॉकिंग सड़क उखड़ी है। क्षेत्र में टूटी सड़कें और अतिक्रमण से जीना दुश्वार है।  

महापौर ने 3 जनवरी को आंबेडकर पार्क चुन्नीगंज में कैंप लगाकर समस्या को सुना था। जिन समस्याओं का समाधान किया गया उनमें से ज्यादातर गंदगी, नाली भराव, लाइटिंग से संबंधित थीं। कक्षा 4 में पढ़ने वाली श्रेया, रिया, दिव्यांशी और रीना कनौजिया ने पार्क की बाउंड्रीवाल बनाने और झूला लगवाने के लिये कहा था, लेकिन इस ओर एक इंच काम आगे नहीं बढ़ा है। क्षेत्रीय पार्षद इशरत अली ने बताया कि क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की कमी है। 11 कर्मचारियों का देहांत हो गया, कई रिटायर हो गये। उनकी जगह नये कर्मचारी नहीं आ पाए इसलिये सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। डोर टू डोर कूड़ा भी समय से नहीं उठ पा रहा है। 

वार्ड की प्रमुख समस्या

सीवर, टूटी सड़कें, खराब पार्क, गंदगी, लाइट खराब जैसी समस्याओं से वार्ड जूझ रहा है।

विधायक ने पार्क में लगवाई लाइट

पार्षद इशरत अली ने बताया कि आंबेडकर पार्क में विधायक नसीम सोलंकी ने लाइट लगवाई है। उन्होंने बताया कि महापौर के प्रयास से बोरिंग हो गई है। अभी ठंड है शायद इसलिये काम धीरे है। महापौर के कैंप लगाने के बाद लोगों में उम्मीद तो जागी है।