लखीमपुर खीरी: रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे जंगली जानवर...अब तेंदुआ दिखने से दहशत

निघासन क्षेत्र में नहीं रुक रहा तेंदुआ व बाघों का आतंक

लखीमपुर खीरी: रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे जंगली जानवर...अब तेंदुआ दिखने से दहशत
DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना निघासन क्षेत्र में जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में बाघ और तेंदुए पहुंच रहे हैं। इससे ग्रामीण परेशान हैं। उनका खेती बाड़ी का भी काम प्रभावित हो रहा है। बुधवार को गांव हरसिंगपुर के पास तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
 
दुधवा नेशनल पार्क के बफरजोन जंगल से निकलकर तेंदुआ, बाघ के साथ अन्य हिंसक वन्य जीव बाहर आ रहे हैं, जो निघासन की वन रेंज लुधौरी, बेलरायां, धौरहरा और मझगईं क्षेत्र के रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं। दो महीनें में तीनों क्षेत्रों में अब तीन चार लोग बाघ और तेंदुआ का निवाला बन चुके हैं। छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। धौरहरा, मझगईं और निघासन वनरेंज की टीम हमला करने वाले छह से अधिक तेंदुआ और बाघों को पकड़कर जंगल वापस भेज चुका है, लेकिन वन विभाग ने ऐसे कोई पुख्ता प्रयास अभी तक नहीं किए जिससे हिंसक वन्य जीव जंगल के बाहर न निकल सकें। बुधवार को थाना निघासन क्षेत्र के गांव हरिसंगपुर के कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ गए थे। इसी बीच उनकी नजर करमूपुरवा मार्ग पर स्थित एक गन्ने के खेत में छिपे बैठे  तेंदुआ पर पड़ी। इससे उनमें दहशत व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने तेंदुआ होने की जानकारी गांव वालों को दी। इससे इस मार्ग पर आवागमन भी रुक गया। सूचना पर वन विभाग लुधौरी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम गन्ने के खेतों की कांबिंग कर रही है। 

मोबाइल में खींचे फोटो और बनाया वीडियो 
तेंदुआ देखे जाने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने मोबाइल में उसकी फोटो भी खींचे और वीडियो बनाई, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वन विभाग ने लोगों को खेतों की तरफ सतर्क रहने और समूह में होहुल्ला करते हुए आने-जाने की सलाह की है। 
 
खेतों की तरफ जाने से कतरा रहे ग्रामीण
इन दिनों गन्ने की कटाई और छिलाई का कार्य चल रहा है। तेंदुआ की आमद के बाद किसान एक बार फिर सहम गए हैं। इससे खेती किसानी का काम भी प्रभावित हो रहा है। किसानों का कहना है कि मजदूर गन्ने की छिलाई करने खेतों में जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। हिम्मत जुटाकर जा भी रहे हैं तो वन्य जीवों के डर से काम भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
लुधौरी रेंज वन क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के पास तेंदुआ के मौजूद होने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर कांबिंग कराई गई है। किसानों से अपील है कि वह सतर्कता के साथ खेतों में जाएं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: महिला के कुंडल व बैग लेकर भाग निकले टप्पेबाज