छत्तीसगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर की मौत...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: कानपुर पहुंचा पार्थिव शरीर...अंतिम विदाई में हर आंख हो गई नम
कानपुर, अमृत विचार। ककवन कस्बा के राघवेंद्र सिंह के पुत्र अनिल सिंह गहरवार छत्तीसगढ़ पुलिस में पुलिस मुख्यालय रायपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार की दोपहर उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव ककवन में आया। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
बता दें कि वह वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात हुए थे। जिसके बाद नक्सल प्रभावित एरिया में तैनाती के चलते कई नक्सली हमले में वीरता दिखाते हुए नक्सली को मौत के घाट उतार दिया था। उनको कई बार प्रमोशन देकर सिपाही से कंपनी कमांडर तक पहुंच गए थे। इसके बाद जनवरी में ही उनको सीओ की रैंक भी मिलने वाली थी।
जिसके चलते बीते 27 दिसंबर को उनकी एक साथी पुलिस अधिकारी से मारपीट भी हुई थी। जिसको लेकर उनके द्वारा रायपुर जिले के राखी थानाक्षेत्र में शिकायती पत्र भी सौंपा गया था, लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा उसे मामले स्पष्ट नहीं किया गया है। इधर, परिजनों ने मारपीट के साथ बीते तीन दिनों से परेशान भी बताया था। हालांकि पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्राथमिक तौर पर आत्महत्या ही बताया था लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
उमड़ा हुजूम अंतिम यात्रा में जुटे हजारों लोग
पार्थिव शरीर जैसे ककवन पहुंचा मानो लोगों का रेला उमड़ पड़ा और अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग ककवन में जुटे। आसपास गांव के लोग भी अंतिम दर्शन के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुए। पेट्रोल पंप से लेकर पहले थाने तक फिर थाने से लेकर आता उनके पैतृक घर से लेकर नहर पुल तक अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें जगह-जगह लोगों ने वीर जवान अनिल सिंह के भारतीय शरीर पर पुष्प की वर्षा की।
बेटे को आईएस बनना चाहते अनिल सिंह
इंस्पेक्टर अनिल सिंह का जनवरी में ही इंस्पेक्टर पर प्रमोशन होने वाला था और वह को कमांडेंट (सीओ) बनने वाले थे। ऐसे में वह अपने बेटे अखंड प्रताप सिंह को आईएस बनाना चाहते थे जबकि बेटी को इंजीनियर बनाना चाहते है। खुश मिज़ाज अनिल सिंह जब भी गांव आते थे तो लोगों से खुलकर मिलते थे और छत्तीसगढ़ पुलिस में अन्य यूपी के जवानों में खासी लोकप्रियता भी थी। उनकी पत्नी रश्मि सिंह 42 और पुत्री रितिका सिंह 16 परिवार में मौजूद हुआ है।
पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया सम्मानित
पार्थिव शरीर पहुंचते ही कानपुर पुलिस ने आवास पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया, जबकि मौके पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ ककवन थाने के प्रभारी अवनीश कुमार सिंह के पुलिस फोर्स मौजूद रहा। अंतिम यात्रा में विधायक राहुल बच्चा, रचना सिंह, राजू स्वर्णकार, अखिलेश अवस्थी, शानू राठौर के साथ कस्बा भर के हजारों लोग मौजूद रहे।