हल्द्वानी: 'अमृत योजना' की लाइनों से घरों में पहुंच रहा 'विष' ...पर यहां किसे चिंता!

हल्द्वानी: 'अमृत योजना' की लाइनों से घरों में पहुंच रहा 'विष' ...पर यहां किसे चिंता!

 हल्द्वानी, अमृत विचार। अमृत योजना के तहत पेयजल निगम ने शहर में  जगह-जगह पेयजल और सीवर की लाइनें बिछाई। लेकिन इनसे लोगों को लाभ मिलने के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह सीवर लाइनें चोक हैं और पानी की लाइनें भी सूखी पड़ी हैं।

योजना के तहत अधिकांश हिस्सों में 1.5 इंच व 3 इंच की छोटी लाइनें डाली गई हैं जिनसे लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। मुखानी स्थित भट्ट कॉलोनी में बीते 5 दिनों से घरों में गंदा पानी आ रहा है। लोगों का कहना है कि पेयजल लाइन में सीवर का गंदा पानी रिस रहा है जिससे घरों में गंदा पानी आ रहा है।

पीने का साफ पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को 1 किमी. दूर से पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि अमृत योजना के तहत बनी सीवर और पेयजल लाइनों में गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हुआ है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में 24 घंटे पानी आता था लेकिन अमृत के तहत बनी लाइनों में खामी के कारण 1 घंटा भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। बीते 5 दिनों से घरों में गंदा पानी आने से लोगों को बीमार होने का खतरा है। पानी नहीं आने से बच्चों और बुजुर्गों को बहुत दिक्कतें हो रही हैं। महिला डिग्री कॉलेज के पास स्थित ट्यूबवेल से यहां के लोगों को पानी उपलब्ध होता है। कैलाश ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों को इसे ठीक करने के लिए अनुरोध किया लेकिन अभी तक ठीक नहीं किया गया है।

लीकेज से पानी हो रहा सड़क में बर्बाद, नहीं मिल रहा पीने को पानी
जल संस्थान कार्यालय के बाहर पेयजल लाइन लीकेज होने से मंगलवार को नैनीताल रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई।  जल संस्थान के कर्मचारी मंगलवार को कार्यालय के बाहर लीकेज बनाते हुए नजर आए। वहीं देवलचौड़ चौराहे के पास भी पेयजल लाइन लीकेज होने से मंगलवार को बहुत देर तक पानी सड़कों में बहते रहा। जिससे स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिला। इससे पूर्व भी नई लाइन बिछाने में लीकेज होने से लोगों को पानी नहीं मिला था।

स्थानीय निवासी विजय ने बताया कि जल संस्थान नई लाइन बिछाने में बहुत ही लापरवाही से काम कर रहा है। जिससे जगह-जगह लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। घरों में पानी नहीं आने से लोगों को निजी टैंकर मंगाना पड़ रहा है। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि नई लाइनें बिछाने में पुरानी लाइनों को हटाया जा रहा है और लाइन शिफ्ट की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक लाइन शिफ्ट की गई। बुधवार को दो लाइनें शिफ्ट की जाएंगी। इस कारण पानी लीकेज हो रहा है। बताया कि पुरानी लाइनों को प्लग कर रहे हैं जिससे लीकेज बंद हो जाएगी।