अयोध्या: भदरसा में लगेगी 2 हजार स्ट्रीट लाइट, जगमग होगा कस्बा

प्रत्येक वार्ड को सौ एलईडी स्ट्रीट लाइट से किया जा रहा आच्छादित

अयोध्या: भदरसा में लगेगी 2 हजार स्ट्रीट लाइट, जगमग होगा कस्बा

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। जिला मुख्यालय से सटी भदरसा भरतकुंड नगर पंचायत को शहरी लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है। कस्बे के सुंदरीकरण को लेकर पहले चरण में प्रत्येक वार्ड में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर कूड़ेदानों की भी व्यवस्था की जा रही है। 

नगर पंचायत के सभी 18 वार्डों में बिजली खम्भों पर स्ट्रीट लाइट  लगाई जा रही है। प्रत्येक वार्ड में करीब 100 स्ट्रीट लाइट लग रही है। इस तरह 18 वार्ड में करीब 1800 लाइटों को लगाया जाना है। नगर पंचायत क्षेत्र के राम अनुज, सतीश निषाद, रोहित निषाद, राम शंकर, बाल गोविंद निषाद कहते हैं कि अब शाम होते ही स्ट्रीट लाइट की दूधिया रोशनी से वार्ड जगमग होने लगते हैं।

 नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तीव्र गति से जारी है। उन्होंने कहा चुनाव में वादे के मुताबिक विकास कार्य किया जा रहा है। नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास कार्यों में कोई और कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में शामिल नई ग्राम पंचायतों का प्राथमिकता के आधार पर विकास कराया जाएगा। नगर पंचायत के ईओ इंद्र प्रताप ने बताया कि नगर पंचायत में करीब 2000 स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भदरसा बाजार और भरतकुंड में दो हाईमास्क भी लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें;-गाजियाबाद में महिला और ट्रैफिक दारोगा के बीच मारपीट, चप्पल से की पिटाई