मुरादाबाद : त्योहार के चलते मुख्य सड़कों की करा रहे मरम्मत, कॉलोनियों में गड्ढे में चलने की मजबूरी
कांठ रोड, सिविल लाइंस क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग के अभियंता भरवा रहे गड्ढे

अंबेडकर पार्क के सामने सिविल लाइंस लोक निर्माण विभाग के लोग
मुरादाबाद, अमृत विचार। दशहरा, दिवाली पर्व को देखते हुए महानगर के मुख्य सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में विभाग के लोग जुट गए हैं। हरिद्वार-कांठ-मुरादाबाद मार्ग पर महानगर के क्षेत्र में सड़कों का पैचअप कराने के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से सिविल लाइंस क्षेत्र में गड्ढे भरे जा रहे हैं।
बरसात में महानगर की पहले से जर्जर सड़कों पर गड्ढे और बढ़ गए। पीलीकोठी से हरथला तक कई जगह सड़कों के गड्ढों में वाहनों के फंसने से दुर्घटना में लोग चोटिल हुए। एंबुलेंस और स्कूलों के वाहन भी हिचकोले खाकर जा रहे हैं। अभी भी गुलाब मस्जिद से लेकर हरथला चौराहे तक सड़क टूटी हुई है। नाली का पानी कई जगह सड़क पर बह रहा है। इसको छोड़कर पेट्रोल पंप से पीलीकोठी तक मरम्मत कराया गया। अब सिविल लाइंस क्षेत्र में सड़क के गड्ढे भरने में जुटे हैं।
हालांकि अभी भी रामगंगा विहार, आशियाना कालोनी में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदाई कर सड़क को गड्ढा बना दिया गया है। सीवरेज पाइप लाइन और भूमिगत विद्युतीकरण के कार्य से महानगर के बुध बाजार सहित अन्य कॉलोनियों में सड़कों के गड्ढे से लोगों को आवागमन में परेशानी और वाहनों के हिचकोले खाने से दुर्घटना की आशंका बनी है।
नगर विधायक रितेश गुप्ता ने स्मार्ट सिटी की सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक की बैठक में रामगंगा कालोनी की सड़क को ठीक कर आवाजाही लायक बनाने के लिए अक्टूबर तक डेडलाइन तय करने की चेतावनी दी थी। जिस पर नगर आयुक्त ने जलनिगम के अधिकारियों से बातचीत कर कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया था। वहीं पिछले महीने के आखिर में नगर निगम बोर्ड की बैठक में सपा पार्षद शीरीगुल, भाजपा पार्षद देशरत्न कत्याल ने सदन में सड़कों की बदहाली को लेकर नाराजगी जताई थी। जिसका समर्थन सभी पार्षदों ने एक स्वर से किया था। दशहरा, दिवाली को देखते हुए महानगर की सड़कों को ठीक कराने की मांग रखी। जिस पर नगर आयुक्त ने दशहरा से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने की घोषणा की।
दूसरी ओर जिलाधिकारी ने भी सड़कों की मरम्मत करने में तेजी लाने और गुणवत्ता का ध्यान देने के निर्देश दिए। जिसके बाद काम शुरू हुआ। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि अभियान चलाकर सड़कों की मरम्मत कराकर गड्ढामुक्त करने का निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। लापरवाही के चलते हादसा होने पर उस विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कारवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गांवों में भी सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, थानाध्यक्ष करेंगे प्रेरित