Kanpur में आज गंगा मेला: होरियारों की फौज तैयार, डीएम ने फहराया तिरंगा, शहरवासियों को दी बधाई
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के ऐतिहासिक हटिया गंगा मेला में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने रज्जन बाबू पार्क में तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा- 'अनुराधा नक्षत्र में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक गंगा मेला कानपुर की सांस्कृतिक विरासत और जिंदा दिली का प्रतीक है, और इसका हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। किसी जिलाधिकारी ने ही 1942 में होली रूकवाई थी, जिलाधिकारी ही इसे खिलवाते रहे हैं ऐसी परंपरा रही है, होली की जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।'