नैनीताल: स्थानीय लोगों ने कुत्तों के रख-रखाव को लेकर नगर पालिका पर लगाया लापरवाही का आरोप
On

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल नगर पालिका द्वारा आवारा कुत्तों के रखरखाव के लिए बनाए गए एबीसी सेंटर में आवारा कुत्ते की मौत के बाद स्थानीय व डॉग लवर्स ने एबीसी सेंटर पहुंचकर नगर पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया साथ ही पालिका पर कुत्तों के रखरखाव में लापरवाही बरतने ने का आरोप लगाया।
सेंटर में कुत्ते की मौत से नाराज ममता जोशी ने नगर पालिका प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका प्रशासन ने कुत्तों के रहने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की है साथ ही कुत्तों के खाने पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते कुत्तों की मौत हो रही है।
वहीं सामान्य बर्ताव करने वाले कुत्तों को भी खूंखार बताकार जबरन कैद में रखा गया है। एबीसी सेंटर में प्रदर्शन के बाद स्थानीय लोग नगर पालिका पहुंचे जहां नगर पालिका अध्यक्ष के साथ बैठक कर सेंटर में बंद कुत्तों के लिए बेहतर व्यवस्था करने कि मांग कर पत्र सौंपा।
इतना ही नहीं डॉग्स लवर ईशा शाह ने बताया नगर पालिका के एबीसी सेंटर में कुत्तों की उपचार के लिए किसी प्रकार के उपकरण नहीं है जिनके अभाव में सेंटर के कर्मचारी कुत्तों की देखरेख नहीं कर रहे हैं जिनके अभाव में कुत्तों की मौत हो रही है।