कुतुबखाना पुल: अब सीवर लाइन की खुदाई से बढ़ी दिक्कत

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल का निर्माण पहले ही हजारों व्यापारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ था, अब इसी इलाके में त्योहारों से ऐन पहले कुमार टॉकीज के बराबर वाली गली में जल निगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए खुदाई शुरू करा दी है। इससे इस गली के थोक रेडिमेड कारोबारियों की दुश्वारी एकाएक बढ़ गई है।
कारोबारियों का कहना है कि खुदाई से गली में आवाजाही मुश्किल हो गई है और ग्राहक मार्केट में आने से कतराने लगे हैं। इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। उनका गुस्सा इसलिए भी बढ़ रहा है क्योंकि काम शुरू करने के बाद अब जल निगम उसे पूरा करने में कोई तेजी नहीं दिखा रहा है।
कोतवाली से घंटाघर तक कुतुबखाना पुल का निर्माण काफी हद तक पूरा हो चुका है लेकिन इसके बावजूद बाजार का यह पूरा इलाका दिक्कतों से घिरा हुआ है। सर्विस रोड और नाले के निर्माण के साथ जगह-जगह मिट्टी के ढेर और गड्ढे होने की वजह से लोगों का इधर से गुजरना मुश्किल है। इसका सीधा असर सैकड़ों दुकानदारों के कारोबार पर पड़ रहा है।
इसी बीच कुछ दिन पहले इसी इलाके में कुमार टॉकीज के बराबर से गुजरने वाली गली में सीवर लाइन बिछाने के लिए जल निगम ने भी खुदाई शुरू करा दी है, जिसकी वजह से इस गली में भी लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
इस गली में रेडिमेड कपड़ों के तमाम थोक कारोबारी हैं। जिले भर के फुटकर दुकानदार उनसे माल लेने पहुंचते हैं। खुदाई होने से इस गली में कोई भी गाड़ी पहुंचना मुश्किल हो गया है। पैदल आने वालों को भी जोखिम उठाने के साथ काफी दिक्कत हो रही है। इसका असर रेडिमेड के कारोबार पर पड़ रहा है। यहां के थोक कारोबारियों का कहना है कि कुतुबखाना पुल का निर्माण शुरू होने के बाद वे एक साल से दिक्कत झेल रहे हैं।
जल निगम यहां पहले भी काम शुरू करा सकता था लेकिन अब जब नवरात्र और दिवाली जैसे बड़े त्योहार सिर पर आ चुके हैं, तब उसने खुदाई शुरू कराकर उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। जल निगम के जेई अजीत कुमार ने बताया कि सीवर लाइन फटने के बाद पिछले सप्ताह काम शुरू कराया गया था। बुधवार शाम तक यह काम निपट गया है। हालांकि जेई के इस कथन के बावजूद बुधवार को भी मौके पर हालात जस के तस दिखाई दिए।
कारोबारी बोले- पहले से मंदे कारोबार पर एक और चोट
कारोबार पहले से काफी मंदा चल रहा है। अब अचानक सीवर लाइन की खुदाई शुरू करने के बाद सारी दुकानों में सन्नाटा छा गया है। सीजन नजदीक है, इसका भी ध्यान नहीं रखा गया। -बाबू
शहर और आसपास के इलाकों के फुटकर दुकानदार हमारे यहां से रेडिमेड कपड़े ले जाते हैं। तीन दिन से हालात इतने खराब हैं कि ग्राहक गली का हाल देखकर ही वापस लौट रहे हैं। -राजेंद्र गुप्ता
दिवाली और दूसरे त्योहारों में काफी कम समय रह गया है। जिला अस्पताल रोड पहले से खुदा पड़ा है। अब सीवर लाइन डालने का काम शुरू करने से कारोबार ठंडा हो गया है। -आशू भाटिया
कुतुबखाना पुल का निर्माण शुरू होने के बाद कई दुकानदारों ने यहां से कारोबार समेट लिया है। हम पहले से परेशान हैं। त्योहार नजदीक हैं। काम जल्द पूरा होना चाहिए। - अनवर मियां
ये भी पढे़ं -बरेली: कुतुबखाना पुल का हाल देखने पहुंचे नए डीएम, काम तेज करने का निर्देश