बरेली: कुतुबखाना पुल का हाल देखने पहुंचे नए डीएम, काम तेज करने का निर्देश

बरेली: कुतुबखाना पुल का हाल देखने पहुंचे नए डीएम, काम तेज करने का निर्देश

बरेली, अमृत विचार। नए डीएम रविंद्र कुमार चार्ज लेने के अगले ही दिन व्यापारियों के साथ शहर के लोगों के लिए सिरदर्द बने कुतुबखाना पुल का हाल देखने पहुंचे। उन्होंने काफी दूर पैदल चलकर पुल के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद कार्यदायी संस्था और सेतु निगम के अफसरों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।

डीएम ने अधिकारियों से बातचीत में साफ किया कि पुल का निर्माण समय से पूरा कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सहूलियत के लिए भी पुल का निर्माण तेजी से होना जरूरी है क्योंकि त्योहारों का सीजन नजदीक आ चुका है। पुल बनने के बाद ही कुतुबखाना से कोहाड़ापीर तक व्यापार पटरी पर आएगा। शहर के लोगों को भी इसके बाद ही राहत मिलेगी।

कार्यदायी संस्था के परियोजना निदेशक एमके सिंह को डीएम ने पुल के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का भी विशेष ख्याल रखने को कहा ताकि आगे कोई और अनहोनी न हो। इस दौरान एडीएम प्रशासन दिनेश और सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह समेत कई और अधिकारी भी उनके साथ थे।

ये भी पढे़ं- बरेली: चीनी मिलें नहीं अब समितियां करेंगी गन्ना मूल्य का भुगतान