बरेली: दो दिन के अवकाश के बाद मरीजों की भीड़, टूटा ओपीडी का रिकॉर्ड

बरेली, अमृत विचार। जिले के सरकारी अस्पतालों में रविवार और गांधी जयंती के दो दिनों के अवकाश के बाद मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और 300 बेड अस्पताल के ओपीडी परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी। मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ा। तीनों अस्पताल में ओपीडी का रिकार्ड टूट गया। मंगलवार को जिला अस्पताल में रिकॉर्ड 1783, 300 बेड अस्पताल में 710 और जिला महिला अस्पताल में 300 मरीज इलाज के लिए पहुंचे।
जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी अधिक थी कि पैथोलॉजी लैब में जांच कराने वालों की लाइन ऑपरेशन थियेटर तक लग गई। वहीं मरीजों ने ओपीडी के बाहर ही वाहन खड़े कर दिए जिससे कई बार एंबुलेंस भी फंस गईं।
मलेरिया-डेंगू भयावह, एक हो रहा भर्ती तो दूसरा तैयार
इन दिनों जिले में बुखार का प्रकोप चरम पर है। मरीजों में डेंगू और मलेरिया की पुष्टि हो रही है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में 10 बेड का वार्ड बनाया गया था लेकिन अब मरीजों की संख्या बढ़ने से वार्ड फुल हो गया है। एक मरीज स्टाफ भर्ती कर रहा है तो दूसरा भर्ती होने को तैयार है। ऐसे में जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने खाली पड़े एल्डर्ली वार्ड को भी डेंगू, मलेरिया वार्ड बना दिया है। यहां आठ बेड मच्छरदानी लगाकर तैयार कर लिए गए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: बड़ौदा ग्रामीण की 76 शाखाओं में काम ठप, बैंक कर्मी रहे हड़ताल पर