पीलीभीत: आईलेट्स संचालकों की ठगी में लगेगा विराम, 112 FIR, एसपी ने बनाया स्पेशल सेल

पीलीभीत, अमृत विचार। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आइलेट्स संचालकों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पिछले कई दिनों से एसपी के निर्देशन में चल रही कार्रवाई के बाद मुकदमों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में अब जालसाजों पर शिकंजा कसते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए स्पेशल सेल का गठन किया गया है। जिसे आइलेट्स /वीजा सेल का नाम दिया गया है। वहीं, सेल का गठन करने के साथ ही वांछित चल रहे जालसाजों की धरपकड़ को दबिशें भी दी जाती रही। इसके अलावा संपत्ति की भी पड़ताल चल रही है।
लंबे समय से तराई के जनपद में विदेश भेजने के नाम पर फर्जीबाड़ा करने वाले पनप रहे थे। युवाओं को सुनहरे सपने दिखाकर फर्जी शैक्षणिक प्रपत्रों के आधार पर भारी भरकम कमाई की जा रही थी। शिकायत के बाद भी अधिकांश मामलों में कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इधर, 23 दिसंबर 2024 में एसपी अविनाश पांडेय की अगुवाई में पीलीभीत और पंजाब पुलिस की टीम ने तीन खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। ये तीनों आतंकी पंजाब की पुलिस चौकी में ग्रेनेड हमला करने के बाद पूरनपुर आकर छिप गए थे। इसकी जांच पड़ताल के बाद तार आइलेटस सेंटरों से जुड़े । जिसके बाद से एसपी ने मुहिम चलाई और जालसाजों पर सख्ती का सिलसिला जारी है। अभी तक जनपद के विभिन्न थानों में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के संबंध में 112 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। सर्वाधिक 77 एफआईआर पूरनपुर कोतवाली में दर्ज की गई हैं। कई जालसाज जेल भी भेजे जा चुके हैं। फर्जीबाड़ा करने वाले आइलेट्स संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और पीड़ितों को न्यायस दिलाने के साथ ही प्राप्त शिकायतों/दर्ज एफआईआर में गुणवत्तापरक विधिक निस्तारण कराने के लिए एसपी ने आइलेटस वीजा सेल का गठन किया है। जिसके नोडल अधिकारी एएसपी और सहायक नोडल अधिकारी सीओ नगर होंगे। इधर, सोमवार को फरार चल रहे जालसाजों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों ने कई जगह दबिश दी। इसके अलावा जालसाजों की संपत्ति का भी ब्यौरा जुटाया जाता रहा। जिससे खलबली मची रही।
थानावार दर्ज की गई एफआईआर
कोतवाली : 02
सुनगढ़ी : 02
गजरौला: 03
जहानाबाद: 01
न्यूरिया: 05
अमरिया: 05
बिलसंडा: 01
पूरनपुर: 77
माधोटांडा: 12
घुंघचिहाई: 04
पीड़ितों को दिलाया जाएगा न्याय: एसपी
फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी वीजा के जरिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आइलेट संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है। अभी तक प्राप्त तहरीर के आधार पर 112 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आइलेट्स/वीजा सेल का गठन किया गया है। युवाओं से अपील है कि वह जालसाजों के चक्कर में न आएं। - अविनाश पांडेय, एसपी
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नमकीन की पैकिंग पर बैच नंबर न एमएफजी का जिक्र, शिकायत पर डीएम ने दौड़ाई टीम