Ayodhya News : बोले पीड़ित - अब तो सरयू मैया ही रहम करें, तभी बचेंगे :16 दिनों से लगी है कटान, अभी तक बचाव न राहत

Ayodhya, Amrit Vichar : अब तो सरयू मैया ही रहम करें, तो बच सकते हैं आशियानें। यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि रामपुर पुआरी मांझा के कटान पीड़ितों का दर्द है। 16 दिनों से कटान का कहर झेल रहे सदर तहसील के रामपुर पुआरी मांझा के मजरे मदराही के 80 परिवारों का अभी तक कोई पुरसाहाल नहीं है। सदर तहसील समेत जिम्मेदार विभागों का कोई भी अधिकारी आज तक प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचा है।
16 दिन की कटान में अब तक 400 बीघा खेती योग्य जमीन और फसलें नदी की धारा में समा चुकीं हैं। अब हालात यह कि यदि नदी की धार न मोड़ी गई तो कभी भी मदराही के 80 घर नदी की धारा में तब्दील हो जाएंगे। इतनी खराब हालत होने के बावजूद भी अभी तक तहसील की तरफ से लेखपाल भी गांव में कटान प्रभावित लोगों का हाल-चाल लेना मुनासिब नहीं समझा है। सिंचाई विभाग तो एक दिन नदी की धारा मोड़ने के लिए गिनती के कुछ मजदूरों को लगाया था उसके बाद वह भी गायब हो गया, और अब टेंडर का इंतजार कर रहा है।
कटान की जद में आए मदराही के हरिश्चंद्र, मुन्ना, कोमल, राजाराम, सोहन, संतराम, सूरज, बैद्यनाथ, सुखराम, राधेश्याम, अवधेश, महेश, बिंदु प्रसाद, जैसराज, रामपुर, बृजराज कहते हैं कि अब तो सरयू मैया ही दया करें तो घर गृहस्थी बच सकती है नहीं तो कभी भी हमारे आशियानें नदी की धारा में तब्दील हो जाएंगे। बताया कि हम लोगों ने लगातार लेखपाल से लेकर तहसील के अधिकारियों को सूचना देते रहे लेकिन अभी तक किसी ने गांव में झांकना उचित नहीं समझा। अब सभी से सारी उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं।
लेखपाल बोले - सर्वे में व्यस्त हूं मौका नहीं मिला
रामपुर पुआरी माझा के लेखपाल देश दीपक ने बताया कि इस समय कृषि भूमि का मासिक सर्वे चल रहा है। जिससे अब मदराही गांव में जाने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा फिर हमारे जाने से क्या होगा। जिस विभाग के पास राहत एवं बचाव कार्य का फंड होता है उनके अधिकारी और कर्मचारी का जाना जरूरी है।
16 दिन में कई बार सूचना दी नहीं आया कोई
रामपुर पुआरी माझा के प्रधान रमेश निषाद ने बताया कि करीब एक पखवारे से गांव में कटान लगी है। अब तक खेती योग्य जमीन व फैसले काट रही थी लेकिन अब गांव कटान की चपेट में आ गया है। तहसील के अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन अभी तक गांव में लेखपाल भी नहीं पहुंचा। तहसीलदार सदर विनोद ने बताया कि कटान प्रभावित मदराही गांव के लेखपाल को निर्देशित किया गया है कि कटान पर नजर बनाए रखें और कटान प्रभावितों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आज गांव का दौरा कर कटान से प्रभावित लोगों के नुकसान का आकलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति ट्रंप की ‘अमेरिका प्रथम’ नीति का मतलब केवल अमेरिका में नहीं : तुलसी गबार्ड