कासगंज : आवारा कुत्तों ने छह साल की अबोध बालिका को बनाया शिकार, मौत

परिवार की एकलौती थी बच्ची, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

कासगंज : आवारा कुत्तों ने छह साल की अबोध बालिका को बनाया शिकार, मौत

कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र में आबारा कुत्तों ने छह वर्षीय अबोध बालिका को नोंच-नोंचकर अपना शिकार बना लिया। जिससे बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिवार की एकलौती बालिका की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नगला वभूति निवासी कुलदीप के परिवार में उस समय कोहराम मच गया। जब उनकी छह वर्षीय बेटी संध्या सोमवार की दोपहर को घर से शौच करने के लिए खेतों की ओर जा रही थी, तभी संध्या को आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीखपुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच नोंच कर घायल कर दिया। परिणाम स्वरूप बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर गांव में आवारा कुत्तों के भय से दहशत का माहौल है। मृतक बच्ची के बाबा कैलाश चंद्र ने बताया कि संध्या परिवार में एकलौती बेटी थी। वह कक्षा दो में पढ़ती थी। उसकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यहां कुत्तों का पहले से ही आतंक है। कुत्तों ने कई बार ग्रामीणों पर हमला किया। आवारा कुत्तों ने राह निकलना दूभर कर दिया है। उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन से कुत्तों को पकड़वाए जाने की मांग की है, लेकिन जिला प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से छह वर्षीय बच्ची की जान चली गई।

मीट, मछली भोजन खाकर कुत्ते बने आदमखोर
गोरहा नहर पुल के समीप लोगों ने मीट, मछली की बिक्री शुरु कर दी है। वहीं उनके अवशेषों को सड़क किनारे फेंक देते हैं। वहीं सड़क किनारे पडे़ अवशेषों को आवारा कुत्ते खाते हैं। जिससे आवारा कुत्ते आदमखोर हो चुके हैं और आए दिन लोगों और बच्चों पर जानलेवा हमला कर अपना शिकार बना रहे हैं। शिकायत के बावजूद जिलाप्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: 11 माह बाद भी नहीं मिले ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदक भटकने को मजबूर