बरेली: बड़ौदा ग्रामीण की 76 शाखाओं में काम ठप, बैंक कर्मी रहे हड़ताल पर

बरेली, अमृत विचार। 268 बैंक शाखाएं बंद करने के फैसले के विरोध में बैंककर्मी लामबंद हो गए हैं। मंगलवार को जिले में चार सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ौदा ग्रामीण की 76 बैंक शाखाओं के कर्मी हड़ताल पर रहे। कर्मचारी नेताओं ने कहा है कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
कर्मचारी नेताओं का दावा है कि हड़ताल से करीब दो सौ करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ है। बड़ौदा यूपी बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन व जॉइंट फोरम के डिप्टी चेयरमैन संतोष तिवारी ने बताया कि बैंक कर्मचारियों ने मांगों के संबंध में धरना-प्रदर्शन किया। मांगों में प्रमोशन, नई भर्ती करने, समान बैंक और समान कार्य और आउटसोर्सिंग बंद करना शामिल है। वहीं, शाखाओं में हड़ताल के चलते ग्राहकों को दिक्कत हुई।
ये भी पढे़ं- बरेली: नए डीएम ने कलेक्ट्रेट के प्रमुख अनुभागों की स्थिति देख लिया चार्ज