लखनऊ : नशे में धुत युवाओं ने लगाया जय श्री राम का जयकारा, Viral हो रहा वीडियो

लखनऊ, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर सोमवार से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हाथों में गिलास लेकर डांस कर रहे युवा जय श्री राम का जयकारा लगा रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया गया है। ये वीडियो राजधानी लखनऊ के समिट बिल्डिंग के 'फेयर फ्लाई' क्लब का बताया जा रहा है। हालाँकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि दो अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर ड्राई डे घोषित था। इसके बावजूद समिट बिल्डिंग में क्लब के बार में शराब परोसी जा रही थी। इसे बंद करने पहुंची पुलिस के सामने युवाओं ने जयकारा लगाया था।
नशे में धुत युवाओं ने लगाया जय श्री राम का जयकारा, Viral हो रहा वीडियो pic.twitter.com/6jEBKmjkBW
— amrit vichar (@amritvicharlko) October 3, 2023
ये भी पढ़ें -कांग्रेस ने देवरिया हत्याकांड पर यूपी सरकार को घेरा, अजय राय बोले - प्रदेश में जंगलराज, इस्तीफा दें CM योगी