Journalist Murder case: मांगे पूरी होने के बाद पत्रकार का अंतिम संस्कार, पुलिस पर अभद्रता का आरोप

महोली/सीतापुर, अमृत विचार। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर पीड़ित परिवार को मुआवजे दिए जाने की मांग सहित दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की है। परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि जब तक आश्वासन नहीं मिलेगा, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
शनिवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद राघवेंद्र का शव उनके पैतृक कस्बा महोली लाया गया। रविवार को जिले समेत अन्य जनपदों से सैकड़ों लोग उनके घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। इसी दौरान परिवार ने प्रशासन से न्याय और मुआवजे की मांग रखी, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर आक्रोश बढ़ गया। रविवार दोपहर जब परिवार के लोगों ने शव को बाहर निकालकर प्रदर्शन करने की कोशिश की, तो पुलिस से झड़प हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनसे अभद्रता की और जबरन हटाने की कोशिश की।
प्रदेशभर के पत्रकार संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की है। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मुआवजे और न्याय की मांग पर अड़े हैं।
ये भी पढ़ें- सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले अजय राय, सरकार पर बोला तीखा हमला, कहा- प्रदेश में कायम जंगलराज है