चमोली: आकाशीय बिजली गिरने से देवर और भाभी की मौत
On
चमोली, अमृत विचार। यहां आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना चमोली के नंदानगर के सरपानी गांव की है जहां देवर जय प्रकाश और उसकी भाभी हेमा अलग-अलग कमर में थे और आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया। दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए , जिन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची है।