जयपुर में गरजे पीएम मोदी, 'मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं, इसीलिए मेरी गारंटी में दम होता है'

जयपुर में गरजे पीएम मोदी, 'मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं, इसीलिए मेरी गारंटी में दम होता है'

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार जयपुर के बाहरी इलाके में दादिया गांव पहुंचे जहां वह एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जयपुर में आमसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (दादिया) जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा में कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने यहां जिस तरह की सरकार चलाई है वह ‘जीरो नंबर’ पाने की हकदार है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं उसके 'घमंडिया' साथ महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं। गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों के, यहां के युवाओं के पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि वे गहलोत सरकार को हटाएंगे, भाजपा को वापस लाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। मैं जो कहता हूं, वो मैं करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है। और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते नौ वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर जिले के धानक्या गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी जयपुर हवाईअड्डे पहुंचे जहां से वह हेलीकॉप्टर से धानक्या गांव के लिए रवाना हुए। उन्होंने उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपाध्याय ने जयपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर धानक्या गांव में अपने बचपन के दिन बिताए थे। इस जगह पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक बनाया गया है। मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा स्मारक को देखा।

ये भी पढ़ें- हमारे रिमोट कंट्रोल दबाने से गरीबों को फायदा होता है, भाजपा के ऐसा करने पर अडानी को बंदरगाह, हवाई अड्डे मिल जाते हैं : राहुल गांधी