लखीमपुर-खीरी: नकब लगाकर घर में घुसे चोर, दो लाख का माल उड़ाया

लखीमपुर-खीरी: नकब लगाकर घर में घुसे चोर, दो लाख का माल उड़ाया

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली के गांव अमकोटवा में शनिवार की रात चोर नकब लगाकर एक घर में घुसे चोर 20 हजार की नगदी-जेवर समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब परिवार के लोग सोकर उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। 

गांव अमकोटवा निवासी जाबिर ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की रात भी अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। देर रात चोरों ने दीवार में सेंध लगा दी और घर में दाखिल हो गए। कमरों में रखे बक्से व अलमारी खोल कर 20 हजार की नगदी, जेवर समेत करीब दो लाख का सामान उठा ले गए। रात में किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो घर में बिखरा पड़ा सामान देखकर दंग रह गए। बक्सों और अलमारी में रखा सारा कीमती सामान गायब था। चोरी की जानकारी होने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची कोतवाली सदर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: रोशननगर और कैमा के बीच दिखा बाघ, काम छोड़ भागे मजदूर