लखनऊ: कॉम्पलेक्स के नीचे शिव मंदिर, एलडीए ने शुरू की जांच, जोनल अधिकारी ने मांगे मानचित्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। जोन-6 के अंतर्गत हुसैनगंज में एक कॉम्पलेक्स के नीचे प्राचीन शिव मंदिर की जांच लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी। जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने कॉम्पलेक्स और वहां बनीं दुकानों के मानचित्र व अन्य दस्तावेज मांगे। इन सभी को नोटिस जारी किए जाएंगे।

हुसैनगंज में एक कॉम्प्लेक्स के नीचे करीब 38 वर्ष पुराना शिव मंदिर है। जो काफी समय से बंद था। करीब सप्ताहभर पहले लोगों ने मंदिर खोलकर साफ-सफाई करके पूजा-पाठ शुरू किया था। साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से मंदिर के ऊपर जगह कब्जा करके कॉम्पलेक्स व दुकानों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी।

इस क्रम में मंगलवार को जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कॉम्पलेक्स के नीचे काफी पुराना मंदिर है। आसपास कई दुकानें बनी हैं। इस सभी के संचालकों को प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र, भूखंड से सम्बंधित दस्तावेज मांगे हैं। इसकी जांच करेंगे और बुधवार को इस सम्बंध में नोटिस जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें:-1 जनवरी का इतिहास: आज ही के दिन 213 यात्रियों के साथ समुद्र में समा गया था एयर इंडिया का विमान

संबंधित समाचार