हल्द्वानी: पीड़िता ने बैंक मैनेजर पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखाया मुकदमा

हल्द्वानी: पीड़िता ने बैंक मैनेजर पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखाया मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। काठगोदाम पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
   

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने कहा कि उसकी शादी अल्मोड़ा जिले के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी, जो एक बैंक का मैनेजर है। पीड़िता के मुताबिक शादी में पिता ने आभूषण, गृहस्थी का सामान, कार और 4 लाख रुपये दिए थे, लेकिन पति व ससुराली इससे खुश नहीं थे। ससुराली ताने मारते थे।

जबकि पति ने यहां तक कह दिया कि वह उससे शादी ही नहीं करना चाहता था। पीड़िता से गाली-गलौज, मारपीट, कुकृत्य और हिंसात्मक व्यवहार किया जाने लगा। पति और 50 लाख रुपये की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर आधी रात उसे उठाकर पीटता। एक रोज पति से उसे यह कहकर मायके छोड़ गया कि 50 लाख रुपये लिए बगैर मत लौटना। इसके बाद परिवार वालों ने उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।