बरेली: बरेली कॉलेज में आपत्तिजनक हालत में छात्र-छात्रा को पकड़ा
माफी मांगने पर हिदायत देकर छोड़ा
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में गुरुवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्र-छात्रा को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने दोनों को माफी मांगने पर हिदायत देकर छोड़ दिया।
कॉलेज प्रशासन के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने निरीक्षण के समय कमरा नंबर आठ में एमए समाजशास्त्र के छात्र और छात्रा को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्य डॉ. महमूद ने चीफ प्रॉक्टर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों को चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में ले जाया गया। यहां पर विभागाध्यक्ष को भी बुलाया गया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने दोनों से पूछताछ की तो माफी मांगने लगे। इस पर दोनों को चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा इस तरह की हरकत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रो. आलोक ने बताया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड कॉलेज में रोजाना निरीक्षण करता है। सभी विद्यार्थियों को हिदायत दी जाएगी कि इस तरह की हरकत करने पर उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।