हल्द्वानी: कब है अष्टमी 10 या 11 अक्टूबर, जानें दुर्गाष्टमी 2024 की सही तारीख

हल्द्वानी: कब है अष्टमी 10 या 11 अक्टूबर, जानें दुर्गाष्टमी 2024 की सही तारीख

हल्द्वानी, अमृत विचार। इस वर्ष शारदीय नवरात्र में दुर्गा अष्टमी तथा नवमी 11 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी तथा कन्या पूजन भी 11 अक्टूबर 2024 को ही किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य डा.मंजू जोशी ने बताया कि दुर्गाष्टमी तिथि प्रारंभ 10 अक्टूबर 2024 अपराह्न 12:33 से 11 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार अपराह्न 12:08 तक रहेगी। तत्पश्चात नवमी तिथि प्रारंभ होगी। इस बार दुर्गाष्टमी,नवमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है जिसमें सभी प्रकार के मांगलिक कार्य अति शुभ माने गए हैं।

दुर्गाष्टमी उपवास का विशेष महत्व होता है। जिन जातकों ने केवल प्रथम नवरात्र का उपवास रखा हो, उन्हें दुर्गाअष्टमी का उपवास अवश्य रखना चाहिए।दुर्गाष्टमी पर्व पर महागौरी स्वरुप की आराधना की जाती है।

दुर्गाष्टमी का महत्त्व
धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान शंकर से विवाह करने हेतु देवी पार्वती ने कई वर्षों तक कठोर तप किया, जिससे उनके शरीर का रंग काला पड़ गया। जब भगवान शंकर उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए तो उन्होंने देवी पार्वती को गौर वर्ण का वरदान दिया। इससे मां पार्वती महागौरी भी कहलाईं। दुर्गाष्टमी का उपवास करने से व्यक्ति को सुख,समृद्धि, सौभाग्य की प्राप्ति होती है व उसके सभी कष्टों का नाश होता है। जिन जातकों के विवाह में विलंब हो रहा है, वह यदि दुर्गाष्टमी का उपवास करें तो उनका विवाह शीघ्र संपन्न होता है(

नवमी तिथि
नवमी तिथि देवी सिद्धिदात्री की पूजा भी 11 अक्टूबर 2024 को ही की जाएगी। 
नवमी का महत्व
नवरात्रि का नौवां दिन देवी सिद्धिदात्री को समर्पित है। मां भगवती ने नौवें दिन देवताओं और भक्तों के सभी वांछित मनोरथों को सिद्ध किया, जिससे मां सिद्धिदात्री के रूप में सम्पूर्ण विश्व में विख्यात हुई। परम करूणामयी सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना से भक्तों के सभी कार्य सिद्ध होते हैं, सभी बाधाएं समाप्त होती हैं एवं सुख व मोक्ष की प्राप्ति होती है।

ताजा समाचार

कानपुर में जलनिगम और केस्को को 3.5 करोड़ का नोटिस, सड़क खोदने और दोबारा न बनाने पर की कार्रवाई
Ranji Trophy 2024 : शीर्ष 60 खिलाड़ियों के बिना होगा आधा सत्र, श्रेयस अय्यर-ईशान किशन पर नजरें 
Kanpur Nagar Nigam में विज्ञापन घोटाला, एजेंसी डकार गई 6.46 करोड़...ताख पर रखे गए नियम, ऐसे पकड़ा गया मामला
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने त्योहारों पर विशेष ट्रेनों का किया संचालन, पढ़िए पूरी खबर
Ratan Tata: Ratan Tata: रतन टाटा को अमित शाह और सीएम सावंत ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब 
बहराइच: ई-रिक्शा पर बैठाने से किया इंकार तो चाकू से किया हमला, दिनदहाड़े शहर में वारदात को दिया अंजाम