बदायूं: राजस्थान में हुए सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत

17 अक्टूबर को राजस्थान में मजदूर की बाइक को किसी वाहन ने मारी थी टक्कर

बदायूं: राजस्थान में हुए सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत

उझानी/कछला, अमृत विचार। राजस्थान में हुए सड़क हादसे में घायल मजदूर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। 

उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरारा निवासी जौनी कश्यप (35) पुत्र मुकुट सिंह राजस्थान के गंगा नगर में रहकर ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे। 17 अक्टूबर को वह राशन लेने के लिए बाइक से गए थे। रास्ते में किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जौनी कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को बीकानेर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर 22 अक्टूबर को चिकित्सक ने दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने जौनी कश्यप को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बुधवार देर रात इलाज के दौरान जौनी की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : इंचार्ज प्रधानाध्यापक का पत्र हुआ वायरल, लिखा-बीईओ साहब मैं घुट-घुटकर मर रहा हूं...

ताजा समाचार