Kannauj में पति ने जीवित पत्नी का श्राद्ध कर रचाई दूसरी महिला से शादी, बेटों को भी उठा ले गया, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
कन्नौज, अमृत विचार। पहली पत्नी को मृत दिखा कर उसका श्राद्ध कर दिया। इस के बाद दूसरी महिला से शादी कर ली। मायके में रह रही पहली पत्नी के दो पुत्रों को जबरन उठा ले गया। महिला ने एसपी के सामने पेश होकर पति पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।
कानपुर नगर जनपद के दबौली ताना गोविंद नगर निवासी पूजा कटियार पुत्र प्रवीन कटियार ने एसपी अमित कुमार आनन्द को दिये शिकायती पत्र में कहा कि उसकी शादी 2009 में तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी पवन पटेल पुत्र सोनेलाल पटेल के साथ हुई थी। इस के बाद उससे दो बच्चे लक्ष्य(14) व रुद्र पटेल (12) हुए। आरोप लगाया कि पति ने चुपके से 2023 में दूसरी शादी कर ली।
इसके बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने कोर्ट में तलाक का मुकदमा डाल दिया। इसी बीच 23 अक्टूबर को पति उसके दोनों बच्चों को स्कूल जाते समय रास्ते से उठा ले गया। तबसे बच्चों का कोई पता नहीं चल रहा है। पीड़िता ने कहा कि यदि बच्चों को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार पति पवन पटेल होगा। मामले की जांच कराई जाये। पति से बच्चों को दिलाया जाये।
पति अपराधिक प्रवत्ती का है। वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने पीड़िता को मृत दिखा कर श्राद्ध भी कर दिया है। एसपी ने मामले को सीओ सदर कमलेश कुमार को सौंपा है। सीओ सदर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। संबंधित की खोज शुरू की गई है। प्रयास होगा कि दोनों पक्षों को सामने बैठा कर मामले का हल निकाला जाये। यदि पीड़िता सहमत नहीं होगी तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।