अल्मोड़ा: धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोतवाली अल्मोड़ा में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और शादी के लिए इंकार करने का एक मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य अनेक मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की पहले से तीन शादियां हैं।
राजपुरा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि पड़ोस में रहने वाले दूसरे धर्म के एक युवक ने उसकी बहन से शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसकी बहन ने एक बच्चे को जन्म दिया। कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई। जानकारी ली तो पता चला कि आरोपी की पहले से तीन शादियां हैं। आरोपी का तीनों से तलाक नहीं हुआ है। पीड़िता के भाई का कहना है कि बीते 19 सितंबर को उसकी बहन लापता हो गई थी। जिसे पुलिस ने दूसरे धर्म के युवक के साथ बरामद कर लिया था।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी उसकी बहन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। इंकार करने के बाद से आरोपी युवक बहन और उन्हें धमका रहा है। पीड़िता के भाई ने तहरीर में कहा है कि उसकी बहन धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहती है, लेकिन आरोपी की ओर से लगातार उस पर दबाव बनाया जा रहा है। इससे परिवार में दहशत का माहौल है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।