Meerut News : बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया

Amrit Vichar, Lucknow Desk : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विपिन ताडा ने बगैर अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार कराने पर चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप को लाइन हाजिर किया है। बता दें कि बीते 17 मार्च को लोहियानगर थाने से सम्बद्ध जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर उद्धाटन किया था। उसी शाम चौकी प्रभारी ने बिना अनुमति के चौकी में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम किया था। रोजा इफ्तार पार्टी की फोटोग्राफ व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएसपी ने सख्त रुख अख्तियार कर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की है।
सड़क पर अदा नहीं होगी नमाज
ईद की नमाज सड़क पर अदा करने वालों के खिलाफ इस बार मेरठ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ उनके पासपोर्ट पर निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी दी जाएगी, ताकि वह हज की यात्रा न कर सकें। इसलिए सभी को स्पष्ट कर दिया कि ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा न करें। आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए। गतवर्ष दर्ज मुकदमों में आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस तैयार कर रही है। बता दें कि गतवर्ष सड़क पर नमाज अदा करने के बाद काफी लोग विदेश में नौकरी करने चले गए थे। कुछ लोग उमरा करने निकल गए थे।
यह भी पढ़ें:- Agra News : टीसीएस प्रबंधक मानव शर्मा की खुदकुशी के मामले में पत्नी और ससुर पर 10-10 हजार का इनाम