पीएम ने मुख्य धारा में लाकर शोषितों वंचितों को दी पहचानः आशीष पटेल
भाजपा ने पीएम के 73वें जन्मदिन पर पूजा-अर्चना कर दीर्घायु की कामना की

सुलतानपुर, अमृत विचार। भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी का 73वां जन्मदिन जिले के 365 शक्तिकेंद्रों पर स्थित मन्दिरों में पूजा-अर्चना कर मनाया। पीएम के दीर्घायु की कामना की। भाजपा प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य अतीथि जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल व जिले की सांसद मेनका संजय गांधी, विधायक विनोद सिंह, सीताराम वर्मा, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल व अपना दल अध्यक्ष अविनाश पटेल आदि ने प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को एलईडी के माध्यम से सुना।
इस दौरान कार्यालय पर विश्वकर्मा समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता व वीरेंद्र भार्गव के संयोजन में भाजपा जिला कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकालकर प्रधानमंत्री के लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। प्रभारी मंत्री ने मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिले वासियों की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने साढ़े नौ सालों में देश को एक नई दिशा देने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने गरीब, शोषित व वंचितों को नई पहचान दी है और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने का काम भी किया है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ की गई विश्वकर्मा योजना कामगारों एवं कारीगरों को अब नई तकनीक से जोड़ आर्थिक रूप से मजबूत करेगी। सांसद मेनका संजय गांधी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. आरए वर्मा ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए अतिथियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत व आभार प्रकट किया। संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया।
पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार को नगर सहित जिले के 365 शक्तिकेंद्रो पर कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री के लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय सिंह रघुवंशी, सुनील वर्मा, सर्वेश मिश्र आदि ने हवन- पूजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की। इस दौरान केक काटकर व मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई गई। कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में रामेंद्र प्रताप सिंह राणा, चन्दन नारायन सिंह आदि रहे।
यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं