लखनऊ: मासूम बच्ची को एसयूवी से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई गैर इरादतन हत्या की धारा

लखनऊ: मासूम बच्ची को एसयूवी से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई गैर इरादतन हत्या की धारा

अमृत विचार, लखनऊ। कैसरबाग थाना क्षेत्र में दो साल की मासूम सृष्टि को एसयूवी से रौंदने वाला आरोपी रीयल एस्टेट कारोबारी अहमद मुजतबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने आरोपी अहमद मुजतबा पर गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा दी है। बताया जा रहा है फरार चल रहा आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाला था लेकिन वकीलों के काम न करने की वजह से वह सरेंडर नहीं कर सका।

पुलिस के मुताबिक बुधवार को आरोपी की एसयूवी को सिटी स्टेशन की पार्किंग से बरामद किया था। उसी दिन अहमद मुजतबा की एसयूवी से कैसरबाग के सिल्वर हाइट्स अपार्टमेंट में एक बच्ची की कुचलकर मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद से आरोपी अहमद मुजतबा फरार हो गया। पुलिस ने उसके मूल निवास लखीमपुर सिंगाही गद्दी टोला में दबिश दी लेकिन वह वहां नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने चौक स्थित उसके ससुराल भी गई लेकिन आरोपी वहां भी नहीं मिला। वहीं शनिवार को आरोपी अहमद मुजतबा को पुलिस ने चकबस्त चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी को पता था कि अपार्टमेंट पतली गली में है और अक्सर वहां छोटे बच्चे खेलते रहते है। जिसको उसने नजरअंदाज किया और तेज रफ्तार से एसयूवी चलाई। जिसमें कुचलने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं इसके अलावा पुलिस ने अपार्टमेंट के गार्ड से पूछताछ की तो उसने भी बताया कि आरोपी अहमद मुजतबा अक्सर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाता था।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: पानी के तेज बहाव में डूबकर किशोर की मौत