बरेली: 200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तीसरा फरार

बरेली: 200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तीसरा फरार

सीबीगंज, अमृत विचार। एसओजी व सीबीगंज पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा। पकडे़ गए दोनो आरोपियो के पास से दो सौ ग्राम स्मैक बरामद की गयी हैं। थाने के दारोगा की ओर से तीनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया हैं।

गुरूवार रात एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा को मुखबिर से सीबीगंज क्षेत्र में स्मैक तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर विश्वास कर सीबीगंज थाने के दारोगा नितेश शर्मा वा सिपाहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें  सरनिया गांव की तरफ़ से बाइक से तीन संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने डूडा कालोनी के पास बाईक सवार तीनों लोगो को रूकने का इशारा किया तो पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे,पुलिस ने घेराबंदी कर दो लोगों को दबोच लिया जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। तलाशी के दौरान उनके पास से दो सौ ग्राम स्मैक बरामद कि गयी हैं।

पकड़े गए आरोपियो ने अपना नाम फरमान व रियासत निवासी गांव सरनिया थाना सीबीगंज बताया जबकि भागने वाले का नाम रिहान बताया।  पुुलिस ने तीनों आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सक्षम न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया हैं।

 स्मैक तस्करी के अड्डे बनते जा रहे हैं, सीबीगंज थाना क्षेत्र के यह गांव
सीबीगंज का सरनिया चंदपुर जोगियांन चंदपुर काजियान गांव स्मैक तस्करी के अड्डे बनते जा रहे है। बीते महीने भी एसओजी और सीबीगंज पुलिस ने सरनिया गांव से बड़े स्मैक तस्कर राजा को पकड़ा था। जिसके पास से एक करोड़ रुपए की स्मैक बरामद हुई थी।

स्मैक तस्कर पहले फतेहगंज पश्चिमी से तस्करी का काम करते थे लेकिन जैसे-जैसे पुलिस का शिकंजा फतेहगंज पश्चिमी में बढ़ता चला गया उसके बाद उन्होंने ठिकाने बदल लिए, अब वह सीबीगंज व बड़ा बाइपास के आसपास के गांव में रहकर स्मैक तस्करी का धंधा चला रहे हैं।

पकड़े गए स्मैक तस्कर ने बताया की वह रिहान के लिए काम करते हैं। वही हमें स्मैक उपलब्ध कराता हैं। इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कांबाेज ने बताया की फरार आरोपियो की तलाश की जा रही हैं। पकडे़ गए आरोपियो को जेल भेज दिया गया हैं।

ताजा समाचार

बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर