लखीमपुर-खीरी: डीएम ने ली जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश
ब्लैक स्पॉट एवं बनरेबल लोकेशन होगी चिन्हित
फोटो- कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते डीएम महेंद्र बहादुर सिंह।
लखीमपुर-खीरी,अमृत विचार। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने ब्लैक स्पॉट एवं बनरेबल लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहन मानक के अुरूप होने पर ही संचालित किए जाएंगे।
डीएम ने कहा कि जिले में जहां पर घुमावदार स्थान या ब्लाइंड स्पॉट है। वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाये जाएं। सड़क निर्माण एजेंसियां भी मार्ग पर जितने भी ब्लैक स्पॉट अवशेष हैं। उनको सुधारने का काम शीघ्रू पूरा कराएं।
डीएम ने जिले में घटित दुर्घटनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लिंक मार्ग व मुख्य मार्गं को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। परिवहन-पुलिस विभाग नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए। वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराए।
गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर सहित अन्य सेफ्टी मेजर्स को सुनिश्चित कराए, इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में ईई पीडब्ल्यूडी तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव, हंसाराम, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार, एआरएम रोडवेज मुकेश मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड (तृतीय) के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार यादव ने किया।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: फूलपुर में फिर दिखा बाघ, गाय को किया घायल