लखीमपुर खीरी: फूलपुर में फिर दिखा बाघ, गाय को किया घायल

लखीमपुर खीरी: फूलपुर में फिर दिखा बाघ, गाय को किया घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचारः लखीमपुर खीरी जिले की वन रेंज गोला के पश्चिमी बीट के फूलपुर गाव के पास गन्ने के खेत में बाघ ने घास चर रही छुट्टा गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में फिर दहशत फैल गई है। फूलपुर गांव के लोग बताते हैं कि सुबह जब वह अपने खेतो की ओर जा रहे थे तभी किसी वन्य जीव के पगचिंह देखे तो लोगो के होश उड गये।

वन विभाग को सूचना दी गई, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने पगचिन्ह देखकर बाघ होने की पुष्टि की। गन्ने के खेत की मेड़ के पास कराहती गाय भी वनकर्मियों को मिली जिसे बाघ ने हमला कर घायल कर दिया है। वनकर्मियों ने ग्रामीणों से सावधानी से जाने, अपने खेतो में अकेले न जाने की सलाह दी है। दोपहर बाद दो राहगीरो ने बाघ को जंगल से निकलते हुए देखा, तो उनके होश उड गये।

दोनां लोग जान बचाकर वापस फूलपुर गांव की ओर भाग आये। वनकर्मियों का भी कहना है कि बाघ इस समय फूलपुर, एबीपुर, सरकारपुर के आसपास गन्ने के खेतों में छिपा है, जिसने तीन दिन पूर्व एबीपुर और फूलपुर गाव के पास छुट्टा जानवरो को अपना निवाला बना लिया था।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास