अल्मोड़ा: अतिक्रमण पर न्यायालय में पैरवी करेगी सरकार 

सांसद टम्टा ने प्रभावित लोगों को दिया आश्वासन 

अल्मोड़ा: अतिक्रमण पर न्यायालय में पैरवी करेगी सरकार 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अतिक्रमण के तहत प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से प्रभावित लोगों को सांसद अजय टम्टा की ओर से कुछ राहत मिली है। सांसद ने कहा है कि सरकार प्रभावित लोगों के साथ है। जरूरत पड़ेगी तो सरकार इस मामले में न्यायालय में प्रभावी पैरवी करेगी।

प्रशासन द्वारा न्यायालय के निर्देश पर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई शुरू की तो अल्मोड़ा जिले में इसका भारी विरोध शुरू हो गया था। जिला मुख्यालय समेत सल्ट, लमगड़ा, जैंती समेत अनेक क्षेत्रों के लोग अतिक्रमण, चिन्हीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतर आए थे। लोगों ने सरकार पर आरोप लगाए थे कि प्रभावितों को राहत दिलाने के लिए सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

सांसद की चुप्पी को लेकर प्रभावित लोग उनका पुतला दहन तक कर चुके थे। लेकिन अब इस मामले में सांसद टम्टा खुलकर सामने आए हैं। सांसद टम्टा ने साफ किया है कि सरकार प्रदेश के लोगों के साथ है। जिन लोगों के पास भूमि संबंधी दस्तावेज हैं, सरकार उनके पक्ष में खड़ी है। किसी से भी उनका घर और रोजगार नहीं छीनने दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रदेश संगठन से वार्ता हुई है। सरकार को भी इस मामले की जानकारी दी गई है। सांसद ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो सरकार न्यायालय में इस मामले की पैरवी करने को तैयार है। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील भी की है।