उदयनिधि के बाद अब DMK के ए राजा का विवादित बयान, कहा- 'सनातन धर्म HIV से ज्यादा घातक'
नई दिल्ली। सनातन धर्म के खिलाफ नफरती भाषण का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद अब डीएमके के एक और नेता ने विवादित बयान दिया है। डीएमके सांसद ए राजा ने कहा कि सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और HIV से भी ज्यादा घातक है। DMK के नेता ए राजा ने इसपर बोलते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री कहते हैं कि सनातन धर्म की रक्षा करो और उसका पालन करो। अगर वो सनातन धर्म का पालन करते तो वे इतनी बार विदेश नहीं जाते।
इस दौरान DMK नेता ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज मंत्रिमंडल के लोगों को बुलाकर सनातन धर्म के प्रचार की बात कह रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को चुनौती दी है कि अगर सनातन के बारे में जानना है और यदि बहस करना है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। दिल्ली में आप 1 करोड़ लोगों की भीड़ बुलाइए। आपके शंकराचार्य को भी मंच पर बिठाइये। आप अपने साथ सारे तीर-कमान, भाला, तलवार लेकर आईए और मैं सिर्फ अंबेडकर और पेरियार की किताब लेकर आऊंगा।
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने लिखा लेख, 'जी-20 की भारत की अध्यक्षता विभाजन को पाटने और सहयोग को गहरा करने का प्रयास'