रुद्रपुर: दबंगों ने गुंडा टैक्स नहीं देने पर यार्ड संचालक की कनपटी पर ताना तमंचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में कारोबारी से गुंडा टैक्स के नाम पर वसूली करने का मामला सामने आया है। जहां एक यार्ड संचालक ने भदईपुरा के कुछ दबंगों पर गुंडा टैक्स में देरी होने पर वसूली की धनराशि को बढ़ा दिया और परिसर में जमकर तोड़फोड़ कर कनपटी पर तमंचा टिकाकर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
यार्ड संचालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड-चार शुक्ला फार्म निवासी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्ला फार्म तीन पानी के समीप उसका श्याम मोटर्स के नाम से यार्ड है। जहां बैंकों द्वारा खींची हुई गाड़ियां खड़ी की जाती हैं। आरोप था कि 5 सितंबर की शाम सात बजे भदईपुरा निवासी विकास यादव, हेमंत मिश्रा उर्फ नानू, अंकित थापा, शेखर कश्यप उर्फ शेख, सौरभ गंगवार उर्फ लुटिया, आदित्य पांडेय, धर्मेद्र कुमार उर्फ नेता, अभिषेक यादव, रवि शेख यादव, ओमवीर यादव उर्फ बिल्ला अपने पांच से दस बदमाश साथियों के साथ यार्ड पहुंचा और जबरन मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुस आए।
आरोप था कि दबंगों ने पहले परिसर में खड़ी ऑडी, थार, इनोवा, थ्री वीलर टेम्पो, कुर्सियों और टेबल में जमकर तोड़फोड़ की और धारदार हथियार से हमला करते हुए यार्ड स्वामी की कनपटी पर तमंचा टिकाकर गुंडा टैक्स में एक माह की देरी होने पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही धमकाया कि गुंडा टैक्स अब 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये हो गया है। हर माह 50 हजार रुपये नहीं दिए तो गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। यार्ड स्वामी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।
बार-बार धमकी के बाद तय हुआ दस हजार
रुद्रपुर। शहर में पहली बार इलाके में कारोबार करने के लिए गुंडा टैक्स की वसूली को यार्ड संचालक ने बार-बार मिल रही धमकी के बाद तय किया था। यार्ड संचालक का कहना था कि यार्ड की सुरक्षा के लिए दिनेश व राहुल का रखा गया था। मगर सभी आरोपी यार्ड में आकर गार्ड को धमकाते थे और उनके इलाके में कारोबार करने के लिए दस हजार प्रतिमाह गुंडा टैक्स देने की चेतावनी देते थे। इससे तंग आकर यार्ड संचालक खौफजदा हो गया और सिक्योरिटी गार्डों के भय के कारण दबंगों को दस हजार रुपये प्रतिमाह देने पर हामी भरी।
बोले दबंग, इंसानों के साथ ही जला डालेंगे गाड़ियां
रुद्रपुर। पांच सितंबर की शाम को यार्ड संचालक पर हमला करने के दौरान गुंडा टैक्स वसूली करने वाले दबंगों ने पहले महंगी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया और दस हजार से बढ़ाकर गुंडा टैक्स पचास हजार कर दिया। साथ ही धमकी दी कि यदि समय पर टैक्स नहीं पहुंचा तो यार्ड में खड़ी फाइनेंस की खींची गाड़ियों के साथ कर्मचारियों को भी जला दिया जाएगा। हमारे इलाके में गाड़ियां खड़ी करने या फिर कारोबार करने के लिए गुंडा टैक्स देना जरूरी है। वरना अंजाम बहुत भयानक हो सकता है।
कोट-
यार्ड संचालक से गुंडा टैक्स बताकर अवैध वसूली करने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा यार्ड संचालक की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस तफ्तीश करेगी कि मामला वास्तव में गुंडा टैक्स वसूली का है या फिर आपसी लेनदेन का तो नहीं। यदि मामला सही पाया जाता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गुंडा या गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी।
-मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी, रुद्रपुर